Haryana Gk And Current Affairs In Hindi

  • Home
  • Haryana Gk
  • India Gk (TARGET HARYANA)
  • HARYANA CURRENT AFFAIRS
  • CURRENT AFFAIRS
  • WORLD GK

Friday, March 13, 2020

इन 52 केंद्रों पर करवा सकते हैं कोरोना वायरस का टेस्ट

 March 13, 2020     Articles, Current Affairs   

Health ministry make 52 centre for covid 19 test here is list


सरकार ने 22 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेश में कुल 52 केंद्र बनाए हैं। अगर आप को कोरोना के लक्षण दिखे या आपने उन इलाकों की यात्रा की है जो कोरोना से प्रभावित हैं तो जरूर टेस्ट कराएं!

इस लेख में हम आपको इस टेस्ट के बारे में और सभी 52 टेस्ट केंद्रों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप Covid-19 का टेस्ट करा सकते हैं।


कैसे होता है कोरोना वायरस का टेस्ट?

स्वैब/पट्टी टेस्ट: आपके गले या फिर नाक से पट्टी की मदद से एक सैंपल कलेक्ट किया जाएगा।

नेजल एसपिरेट: इस मेथड में, एक लैब तकनीशियन आपकी नाक में एक स्लाइन सॉल्यूशन इंजेक्ट करता है और फिर सक्शन की मदद से सैंपल लिया जाता है।

ट्रेकीअल एसपिरेट यानी कि सांस की नली का सैंपल: ब्रोंकोस्कोप नाम की एक पतली, रौशनी वाली ट्यूब को आपके फेफड़ों/लंग्स में डाला जाता है और वहां से एक सैंपल लिया जाता है।

लार टेस्ट: लार एक एक पट्टी की मदद से नाक से ली जाती है या फिर मरीज़ को बलगम खांसने के लिए कहा जाता है।

ब्लड टेस्ट: ब्लड सैंपल लेकर इसे लैब में टेस्ट के लिए दिया जाता है। इसे दो तरह से किया जाता है- एक तो पूरा टेस्ट करना यानी कि कोरोना वायरस के हर एक वेरिएंट के लिए टेस्ट करना, जिसमें सामान्य फ्लू भी शामिल होता है। दूसरा, एक स्पेशल जीन-सीक्वेंसिंग टेस्ट करना जो कोरोना वायरस के लिए मार्कर को लोकेट करता है।

अगर आपको इन्फेक्शन हो या आपने हाल में उन इलाकों की यात्रा की है जो कोरोना से प्रभावित हैं तो आपको अपना टेस्ट कराना चाहिए। अगर आपके जान-पहचान के किसी व्यक्ति ने इस तरह की यात्रा की है और आप उनके संपर्क में रहे हों तब भी आपको कोरोना का टेस्ट कराने की जरूरत है।


इन केंद्रों पर करवा सकते हैं टेस्ट:

1. आंध्र प्रदेश: 

श्री वेंकेटेश्वर आयुर्विज्ञान संस्थान, तिरुपति
संपर्क सूत्र: +91-8772287777

आंध्र मेडिकल कॉलेज, विशाखापटनम, आंध्र प्रदेश
संपर्क सूत्र: +91- 89127 12258

सरकारी मेडिकल कॉलेज, अनंतपुर, आंध्र- प्रदेश
संपर्क सूत्र: +91 85542 49115


2. अंडमान और निकोबार

रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, पोर्ट ब्लेयर
संपर्क सूत्र: 03192 251158/59


3. असम

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज, गुवाहाटी
संपर्क सूत्र: 03612132751

रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, डिब्रूगढ़
संपर्क सूत्र: 03732381494


4. बिहार

राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, पटना
संपर्क सूत्र: 06122636651


5. चंडीगढ़

पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
संपर्क सूत्र: 01722747585


6. छत्तीसगढ़
ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज, रायपुर
संपर्क सूत्र: 07712572240


7. दिल्ली- एनसीआर

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली
संपर्क सूत्र: 01126588500

नैशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, दिल्ली
संपर्क सूत्र: 01123913148


8. गुजरात

बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद
संपर्क सूत्र: 07922680074

एम. पी. शाह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जामनगर
संपर्क सूत्र: 02882553515


9. हरियाणा

पंडित बी. डी. शर्मा पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, रोहतक
संपर्क सूत्र: 01262211307

बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सोनीपत
संपर्क सूत्र: 01263 283 025


10. हिमाचल प्रदेश

इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज, शिमला
संपर्क सूत्र: 01772654713

डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, काँगड़ा, टांडा
संपर्क सूत्र: 01892287187


11. जम्मू और कश्मीर

शेर- ए- कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, श्रीनगर
संपर्क सूत्र: 01942401013

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू
संपर्क सूत्र: 01912584247


12. झारखंड

एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर
संपर्क सूत्र: 06572360859


13. कर्नाटक

बंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, बंगलुरु
संपर्क सूत्र: 08026700810

नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वायरोलोजी फील्ड यूनिट, बंगलुरु
संपर्क सूत्र: 08026654084

मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, मैसूर
संपर्क सूत्र: 08212520512

हासन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, हासन
संपर्क सूत्र: 08172231699

शिमोगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, शिमोगा
संपर्क सूत्र: 08182229933


14. केरल

नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वायरोलोजी फील्ड यूनिट, केरल
संपर्क सूत्र: 04772970004

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम, केरल
संपर्क सूत्र: 04712528300

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोड़िकोड/ कैलीकट
संपर्क सूत्र: 04952350216


15. मध्य-प्रदेश

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, भोपाल
संपर्क सूत्र: 07552672322

नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ, जबलपुर
संपर्क सूत्र: 07612370800


16. मेघालय

नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गाँधी रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, शिलोंग
संपर्क सूत्र: 03642538013


17. महाराष्ट्र

इंदिरा गाँधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर
संपर्क सूत्र: 07122725423

कस्तूरबा हॉस्पिटल फॉर इन्फेक्शस डिजीजेज, मुंबई
संपर्क सूत्र: 022300432333


18. मणिपुर

जे. एन. इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल, इम्फाल-ईस्ट, मणिपुर
संपर्क सूत्र: 03852443144


19. ओड़िशा/उड़ीसा

रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, भुवनेश्वर
संपर्क सूत्र: 06742301322


20. पुदुचेरी

जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुदुचेरी
संपर्क सूत्र: 04132271301


21. पंजाब

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला, पंजाब
संपर्क सूत्र: 01752212018

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर
संपर्क सूत्र: 01832426918


22. राजस्थान

सवाई मान सिंह हॉस्पिटल, जयपुर
संपर्क सूत्र: 01412744283

डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
संपर्क सूत्र: 02912434374

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, झालावाड़, राजस्थान
संपर्क सूत्र: 07432233388

एसपी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर, राजस्थान
संपर्क सूत्र: 01512220115


23. तमिलनाडु

किंग्स इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, चेन्नई
संपर्क सूत्र: 04422501520

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तेनी
संपर्क सूत्र: 04546244502


24. त्रिपुरा

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अगरतला
संपर्क सूत्र: 03812357130


25. तेलंगाना

गाँधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद
संपर्क सूत्र: 04027505566


26. उत्तर प्रदेश

किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
संपर्क सूत्र: 05222257540

इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
संपर्क सूत्र: 05422367568

जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़
संपर्क सूत्र: 05712721165


27. उत्तराखंड

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी
संपर्क सूत्र: 05946282824


28. पश्चिम बंगाल

नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉलेरा एंड एंटरीक डिजीजेज, कोलकाता
संपर्क सूत्र: 03323633373

आईपीजीएमईआर, कोलकाता
संपर्क सूत्र: 03322041101

अगर आपको या फिर आपके परिवार को टेस्ट कराने की जरूरत है तो आप इनमें से किसी नजदीकी केंद्र पर जा सकते हैं!

Read More
  • Share This:  
  •  Facebook
  •  Twitter
  •  Google+
  •  Stumble
  •  Digg

Monday, March 2, 2020

हरियाणा सरकार ने 2020-21 के लिए बजट किया पेश, जानें बजट भाषण की खास बातें

 March 02, 2020     Current Affairs(Haryana Target)   

Haryana Budget 2020-21



हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 28 फरवरी 2020 को विधानसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 1,42,34,378 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है। मुख्यमंत्री ने पूरे 02 घंटे 32 मिनट भाषण दिया। यह भाजपा और जेजेपी गठबंधन सरकार का पहला बजट है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहली बार बजट (Haryana Budget 2020-21) पेश किया. मुख्यमंत्री ने डिजिटल इंडिया के नारे को साकार करते हुए सूटकेस की जगह टैब लेकर विधानसभा पहुंचे और पुरानी प्रथा को समाप्त किया। उन्होंने पेपरलैस होने और डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने हेतु यह कदम उठाया है। हरियाणा में किसी मुख्यमंत्री द्वारा बजट पेश करने का यह पहला मौका है।


बजट की मुख्य बातें

➦ हरियाणा सरकार ने कृषि के लिए 5,474.25 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इससे हरियाणा में किसानों को बड़ी राहत मिली है। किसान को 7.50 रुपये प्रति यूनिट की जगह 4.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी।

➦ हरियाणा सरकार ने यातायात को बेहतर और सुगम बनाने के लिए सरकार ने इस बार राज्य में 6 आरओबी बनाने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त पिंजौर और भिवानी शहर में बाइपास बनेंगे।कुरुक्षेत्र से नरवाना तक एलिवेटेड पुल बनाया जाना प्रस्तावित है।

➦ इस बजट में सरकार द्वारा राज्य के चार जिलों भिवानी, जींद, महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम में चार नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त यमुनानगर, कैथल और सिरसा में भी तीन नये मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे।

➦ सरकार ने इस बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़ी घोषणाएं की हैं। सरकार ने प्रत्येक जिले में कैथ लैब एमआरआई (MRI) होने का प्रावधान रखा है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासांउड की व्यवस्था की जाएगी।

➦ राज्य सरकार ने इस बार शिक्षा बजट में जबर्दस्त बढ़ोतरी की है। इस बार शिक्षा हेतु 19639 करोड़ का बजट रखा गया है। सरकार द्वारा पहली बार शिक्षा बजट 15 प्रतिशत का प्रस्ताव किया गया है।

➦ हरियाणा सरकार ने कहा कि आर्थिक रुप से कमजरो वर्ग के छात्रों को मुख्यधारा में लाने के लिए विश्व विद्यालयों और महाविद्यालयों के सभी छात्रावासों में अनूसूचित जाति के छात्रों हेतु 20 फीसदी सीटें आरक्षित की जाएंगी।

➦ राज्य सरकार ने कहा कि गन्ना उत्पादों को 340 रुपये क्विंटल दिया जा रहा है। सरकार के अनुसार, 355 करोड़ की लागत से पानीपत और 263 करोड़ से करनाल चीनी मिलों का आधुनिकीकरण होगा। शाहबाद चीनी मिल में 60 करो़ड़ से एथोनाल संयंत्र स्थापित होगा।

➦ सरकार ने इस बार बजट में प्रावधान किया है कि प्रत्येक ब्लॉक में पराली खरीद केंद्र बनाए जाएंगे जिससे फसल अवशेष का प्रबंधन हो सकेगा।

➦ सरकार के अनुसार, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए किसान कल्याण प्राधिकरण में विशेष महिला सेल की स्थापना होगी।

➦ जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना। इसके लिए अल्प बजट प्राकृतिक खेती पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में कार्य योजना तैयार होगी। सरकार फसल विविधीकरण अपनाने वाले किसानों को पुरस्कृत करेगी।

➦ फसल अवशेषों के स्थल पर तथा दूसरे स्थान पर प्रबंधन के लिए एक व्यापक प्रबंधन योजना तैयार की गई है। विशेष कृषि आधारित गतिविधियों के नाम से एक नई कैटेगरी बनवाई जाएगी जिस बिजली बिलों की राशि पहले से कम होगी।


महिला किसानों के लिए 10 प्रतिशत स्थान तय

महिला किसानों के लिए सब्जी मंडियों में 10 प्रतिशत स्थान तय होंगे. गोदामों में चोरी की समस्या रोकने हेतु वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा पानी की कमी वाले 36 खंड की पहचान की गई। जल्द ही इसके लिए एक कानूनी ढांचा बनाया जायेगा।


किसानों की आय दोगुनी करने पर भी सरकार का जोर

मुख्यमंत्री ने कहा खेती को जोखिम फ्री बनाने का प्रावधान किया गया है। सरकार का जोर किसानों की आय दोगुनी करने पर भी है। सरकार के अनुसार 54 मंडियों को राष्ट्रीय कृषि बाजार से जोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ हेतु प्रत्येक खंड कार्यालय में बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि उपलब्ध रहेंगे।


18 योजनाएं बंद

मुख्यमंत्री ने अगले पांच सालों में प्रभावी राजस्व घाटे को शून्य पर लाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि 132 योजनाओं का 46 योजनाओं में विलय किया गया है। वहीं 18 योजनाएं बंद कर दी गईं हैं। हरियाणा की जीडीपी का देश की जीडीपी में 7.03 प्रतिशत का योगदान है।


सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आवंटित राशि

हरियाणा सरकार ने कृषि के लिए 5,474.25 करोड़ रुपये, शिक्षा एवं खेल व संस्कृति हेतु 19,343 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। वहीं स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय शिक्षा के लिए 6,533 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास एवं पंचायत के लिए 6,294 करोड़ रुपये, उद्योग के लिए 349 करोड़ रुपये और पेंशन हेतु 9,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

Read More
  • Share This:  
  •  Facebook
  •  Twitter
  •  Google+
  •  Stumble
  •  Digg
Newer Posts Older Posts Home

Popular Posts

  • HSSC CLERK INTERVIEW QUESTIONS
    हरियाणा क्लर्क के इंटरव्यू में पूछे जा रहे प्रश्न 1.आपका जिला कौन सा है। 2.आपके जिले के बारे में बताएं। 3.आपका जिला किसके लिए प्र...
  • HARYANA CURRENT AFFAIRS PART-1
    प्रश्न -  खादी के पुरोधा नाम से प्रसिद्ध व्यक्ति का क्या नाम है जिनका अभी हाल ही में निधन हुआ उत्तर -  महेश दत्त शर्मा प्रश्न -  हरिया...
  • HARYANA GK PART-13
    प्रश्न -   इच्छापुरी गाँव , हरियाणा के किस जिले में है ? उत्तर – गुड़गाँव प्रश्न - स्थानेश्वर महादेव मंदिर के आराध्य देवता निम्न ...
  • CURRENT AFFAIRS - JANUARY(2017) PART-2
    प्रश्न-हाल ही में खेल मंत्री विजय गोयल ने हरियाणा में किस स्थान पर राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी का उद्घाटन किया है ? (क) भिवानी (ख) हिस...
  • HARYANA GK PART - 2
    प्रश्न 21. पाण्डु पिण्डारा में किस तिथि को पूर्वजों का पिण्ड दान किया जाता है ?   उत्तर - सोमवती अमावस्या प्रश्न 22. किस पवित्र सरोवर...
  • HARYANA GK PART-11
    प्रश्न - किवदन्ती के अनुसार , पाण्डवों ने हरियाणा राज्य के किस स्थान पर जैनती देवी के सम्मान में मंदिर का निर्माण करवाया ? उत्तर – जींद ...
  • FIRST IN INDIA (WOMEN) PART-1
    प्रश्न1. ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय व प्रथम महिला – उत्तर -   भानु अथैवा (वेशभूषा सज्जा हेतु , फिल्म गांधी , 1983) ...
  • HSSC की आगामी परीक्षाओं हेतु सामान्य विज्ञान Part-1
    1. पदार्थ का परमाणु सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था। उ 0 - डाल्टन 2. रदरफोर्ड के प्रकीर्णन परीक्षण ने किसकी मौजूदगी को सिद्ध किया। ...
  • आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास Part-1
    1. हड़प्पाकालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है। उ 0 - लोहा 2. हड़प्पा काल की मुद्राओं के निर्माण में मुख्य रूप से ...
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य भूगोल Part-1
    1. वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में कौन-सी गैस पायी जाती है। उ 0 - नाइट्रोजन( 78.03%) 2. वातावरण की वह कौन-सी परत है जो रेडियो तरंगों...

Categories

  • Articles
  • Current Affairs
  • Current Affairs(Haryana Target)
  • Download pdf notes
  • Haryana Current Affairs
  • Haryana Gk
  • India Gk (Target Haryana)
  • World Gk (Target Haryana)

Blog Archive

  • ►  2024 (1)
    • ►  June (1)
  • ►  2022 (1)
    • ►  February (1)
  • ►  2021 (1)
    • ►  May (1)
  • ▼  2020 (3)
    • ►  July (1)
    • ▼  March (2)
      • इन 52 केंद्रों पर करवा सकते हैं कोरोना वायरस का टेस्ट
      • हरियाणा सरकार ने 2020-21 के लिए बजट किया पेश, जाने...
  • ►  2019 (2)
    • ►  July (1)
    • ►  March (1)
  • ►  2018 (3)
    • ►  October (1)
    • ►  July (1)
    • ►  June (1)
  • ►  2017 (28)
    • ►  November (3)
    • ►  October (19)
    • ►  September (6)
  • ►  2016 (4)
    • ►  December (4)

Blog Archive

  • ► 2024 (1)
    • ► June (1)
  • ► 2022 (1)
    • ► February (1)
  • ► 2021 (1)
    • ► May (1)
  • ▼ 2020 (3)
    • ► July (1)
    • ▼ March (2)
      • इन 52 केंद्रों पर करवा सकते हैं कोरोना वायरस का टेस्ट
      • हरियाणा सरकार ने 2020-21 के लिए बजट किया पेश, जाने...
  • ► 2019 (2)
    • ► July (1)
    • ► March (1)
  • ► 2018 (3)
    • ► October (1)
    • ► July (1)
    • ► June (1)
  • ► 2017 (28)
    • ► November (3)
    • ► October (19)
    • ► September (6)
  • ► 2016 (4)
    • ► December (4)

Labels

  • Articles (2)
  • Current Affairs (2)
  • Current Affairs(Haryana Target) (3)
  • Download pdf notes (1)
  • Haryana Current Affairs (8)
  • Haryana Gk (17)
  • India Gk (Target Haryana) (6)
  • World Gk (Target Haryana) (2)

Pages

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer

Recent Posts

Topics

  • Articles
  • Current Affairs
  • Current Affairs(Haryana Target)
  • Download pdf notes
  • Haryana Current Affairs
  • Haryana Gk
  • India Gk (Target Haryana)
  • World Gk (Target Haryana)